जीना उसका जीना है जो हंसते गाते जी ले
by Shyam Shankar Sharma कुछ गीत लगते तो कामुक है,उनका फिल्मांकन भी तदनरुप किया भी जाता है और गर हेलेन की उपस्थिति हो तो उसे तय भी माना जाता है।ऐसा ही एक गीत जिसे हसरत जयपुरी ने लिखा युगंधर सांगीतकार शंकर जयकिशन ने अपनी अनोखी संगीत शैली में ढाला जिसे लता ने गाया,यह थी 1965 की निर्माता ऍन ऍन सिप्पी और निर्देशक राजा नवाथे की फिल्म ...गुमनाम... गीत था ...इस दुनियाँ में जीना हो तो सुन लो मेरी बात गम छोड़ के मनाओ रंग रैली अरे मान लो जो कहे किट्टी केली... इस फिल्म के मुख्य कलाकार थे मनोज कुमार,नंदा, प्राण,हेलेन,मेहमूद, मदनपुरी,धुमाल, मनमोहन,हीरालाल,लक्ष्मी छाया,नैना और हरमन बेंजामिन..इस फिल्म के सभी कलाकारों का नाम बताना इसलिए आवश्यक है कि इसके सभी पात्र इस फिल्म के मुख्य केंद्र है और संभवतया यह हिंदी फिल्म इतिहास की वह सुपर हिट फिल्म है जिसमे हिट गीतों को नायक अथवा नायिका द्वारा नहीं अपितु सह कलाकारों पर फिल्माया गया जरा नज़र डालिये.... 1,लता का गाया हसरत का लिखा टाइटल गीत..गुमनाम है कोई ..जो पार्श्व में बजता रहता है..इसमे कभी कभी नैना नजर आती है..आज भी यह गीत सुस्पेन्स फिल्मो में अप...





Comments
Post a Comment